BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

मुस्लिम युवकों ने राहगीरों को मीठा शरबत पिलाने का नेक काम किया

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
तपती और भीषण गर्मी में दादरी नोएडा मार्ग पर तिलपता गांव में दानिश मलिक एसी शॉप के सामने राहगीरों को शर्बत पिलाने का काम किया गया। इस दौरान दानिश मलिक ने कहा कि हमारे देश में सेवा का जो जज्बा है वो दुनिया में शायद ही कहीं हो, हम सब परवरदिगार से देश में अमन चैन, भाईचारे, खुशहाली के लिए दुआँ करते हैं। साथ ही भीषण गर्मी से आम जनता को राहत मिले यह भी दुआँ मागते हैं।  इस मौके पर हाजी सम्मी मलिक, जावेद मलिक सभासद, गुड्डू मलिक, जाहिद मलिक, शाहरुख मलिक, फरदीन मलिक, अनस मलिक आदि ने राहगीरों को मीठा शरबत पिलाकर भरपूर सेवा की