>
>मंच का संचालन पीआईआईटी कॉलेज की प्रशिक्षु इकरीमा ने किया तथा पीआईआईटी के निदेशक आरके शाक्य ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
पीआईआईटी कॉलेज नॉलेज पार्क- 3, ग्रेटर नोएडा में आज राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश के अनुपालन में एवं डायट गौतमबुधनगर के निर्देशन पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीआईआईटी संस्थान में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में डीएलएड प्रशिक्षुओ द्वारा इस कार्यक्रम में बच्चों ने पोस्टर मेकिंग और सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देशन आदि पर चर्चा की। इस मौके पर मंच का संचालन पीआईआईटी कॉलेज की प्रशिक्षु इकरीमा ने किया तथा पीआईआईटी के निदेशक आरके शाक्य ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की। पीआईआईटी के प्राध्यापक प्रोफेसर बी.एस रावत (एडवोकेट) ने बच्चों को इस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी प्रदान की एवं सड़क नियमों से अवगत कराया। इस मौके पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती मिथिलेश और विभाग अध्यक्ष डा.अंजुम आरा एवं अन्य सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र दिए गए। यह प्रोग्राम बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया और बच्चों द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क नियमों का अनुसरण एवं पालन करना था।