BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पुलिस व चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड में 02 लुटेरे बदमाश गोली लगने से घायल

 

>

बदमाशो के   कब्जे से लूट/स्नैचिंग की 06 पीली धातु की चैन, 02 देशी तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा 2 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मो0सा0 फर्जी न0 व विजय सिन्दे(सुनार) की पैशन मो0सा0 बरामद  

विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस व चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड में 02 लुटेरे बदमाश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार किया है । बदमाशो के   कब्जे से लूट/स्नैचिंग की 06 पीली धातु की चैन, 02 देशी तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा 2 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मो0सा0 फर्जी न0 व विजय सिन्दे(सुनार) की पैशन मो0सा0 बरामद हुई है । एडीसीपी रणविजय ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस और चैन स्नैचिंग करने वाले लुटेरे बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश 1. विनोद उर्फ सोनू सिंह उर्फ अमन पुत्र रमेश चंद निवासी 284 गली कटरा गुलखान रोबिन सिनेमा सब्जी मंडी शक्ति नगर नार्थ दिल्ली 2. भारत पुत्र लक्ष्मण दास निवासी म00 4644 ब्लाक नंद नगरी दिल्ली गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा इनसे लूटी गयी सोने की चैन खरीदने वाले विजय सिन्दे(सुनार) पुत्र नानासाहब सिन्दे निवासी सी 1/53 डीएलएफ भोपूरा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद को भी पुलिस मुठभेड के दौरान सेक्टर 33 व सेक्टर 35 के मध्य रोड नोएडा से गिरफ्तार किया गया है ,जिनके कब्जे से लूट/स्नैचिंग की 06 पीली धातु की चैन, 02 देशी तमंचे 315 बोर मय 2 जिन्दा 2 खोखा  कारतूस 315 बोर व घटना मे प्रयुक्त एक पल्सर मो0सा0 फर्जी न0 डीएल 5एसबीटी 8848 रंग काला व विजय सिन्दे(सुनार) की पैशन मोटरसाईकल ऱंग काला रजिट्रेशन न0 डीएल 5एसबीएल8831 बरामद हुई है । एडीसीपी ने बताया कि  दिनांक 08.06.2022 को थाना सेक्टर 24 नोएडा क्षेत्र में अभियुक्तगण सोनू  व भारत उपरोक्त के पास से लूट की 06 चैन जिनकी बाजार कीमत लगभग 07 से 08 लाख रुपये की होगी जो अलग अलग मुकदमो से संबन्धित है व घटना मे प्रयुक्त पल्सर मो0सा0 व विजय सिन्दे(सुनार)  की पैशन मोटरसाईकल, दो देशी तमंचे व 315 बोर मय 2 जिन्दा 2 खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के लूटेरे/स्नैचर है जो दिल्ली, नोएडा एन.सी.आर.क्षेत्र में काले रंग की पल्सर 220 सीसी मो0सा0 पर सवार होकर घटनाए कारित करते है। दोनो अभियुक्तो ने नोएडा मे लगभग 20 से 25 घटनाए/चैन स्नैचिंग करने का जुर्म इकबाल किया है और टोटल दिल्ली एनसीआर मे 400 से 450 घटनाए/चैन स्नैचिंग करने का इकबाल किया है। अभियुक्त भारत उपरोक्त ने दिल्ली मे लूटे/स्नैच किए माल में से लगभग 10 तौला माल सोना मुथुट फाईनेन्स मे जमा कर रखा है।  दोनो अभियुक्त शातिर किस्म के स्नैचर है जो पिछले 13-14 वर्षाे से चैन स्नैचिंग की घटनाए दिल्ली मे करते थे और 2020 से नोएडा मे आकर चैन स्नैचिंग की घटनाए कर रहे है। पुलिस से बचने के लिए हर घटना मे 15 से 20 दिन का अन्तर रखते है ।  अपनी पहचान छिपाने के लिए घटना कारित करते समय दोनो अभियुक्त हेलमेट पहनते है ।  घटना करने के लिए हाई स्पीड बाईक पल्सर 220 सीसी का प्रयोग करते है ।  पुलिस से बचने के लिए घटना करते समय बाईक के नंबरो पर काली टैप का प्रयोग कर नंबर बदल लेते है ।  बॉर्डर पर चौकिंग के दौरान पकड़े ना जाये इसलिए पीछे वाला व्यक्ति उतर जाता है और एक व्यक्ति बाईक को बंद कर पैदल पैदल खींच कर बोर्डर पार कर लेते है ताकि लोग समझे की बाईक खराब हो गई है ।  ज्यादातर घटनाए स्कूल व अस्पताल के आस पास महिलाओ को टारगेट करके करते है ।  जब भी नोएडा मे आते है दो से तीन घटनाए एक साथ करते है ।  लूटी हुई चौन सुनार 50  वैल्यू कर खरीदता है ।  सुनार घटना कराने के लिए दोनो अभियुक्तो को एडवांस मे भी रुपये देता है ।  लूटी हुई चौन का वजन करने के लिए छोटा सा कांटा ( तराजू ) साथ मे रखते है ।