>
>
थाना जेवर व थाना दनकौर का आक्समिक निरीक्षण करते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
अनवर्कआउट केसो व महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी पैरवी करते हुये अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया
विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा थाना जेवर व थाना दनकौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क,साइबर हेल्प डेस्क एवं थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, डाक कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया हेड मोहर्रिर मालखाना को सरकारी सम्पत्ति के रखरखाव के लिये हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, आवासीय परिसर में सफाई व मरम्मत का कार्य का निरीक्षण किया, उनके द्वारा शस्त्रागार में रखे असलाह का निरीक्षण करते हुए उनके रखरखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया, अपराध संबंधी व कार्यालय रजिस्टरों को पूर्ण रखने के संबंध में जरूरी हिदायत दी गई। इसके साथ ही अनवर्कआउट केसो, महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को शीघ्रता शीघ्र सजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा थाने के टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाये साथ ही झगडा फसाद अथवा शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 107/16 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये अन्य विधिक कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुये साइबर सम्बन्धी अपराधों की जानकारी लेते हुये उनके निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना परिसर में खड़े लावारिस व सीज वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया पुलिस कमिश्नर द्वारा संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा गया कि थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक पैदल गश्त किया जाये जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ की जा सके। थाना प्रभारी को थाने पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले लोगों के साथ मृदु व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के संबंध में निर्देशित किया गया।