BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

प्रेमी संग मौत के घाट उतरवाने वाली पत्नी पुलिस के हत्थे चढी

 

>

दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव में हुई सतीश की हत्या से पर्दा उठा

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

थाना दनकौर कोतवाली पुलिस देवटा गांव में हुई सतीश की हत्या से पर्दा उठाते हुए पत्नी और प्रेमी समेत 3 हत्यारों को दबोच लिया हैं। पुलिस ने दावा किया है कि सतीश की पत्नी के अवैध संबंध में रहे हैं और पति को राह का कांटा मानते हुए रास्ते से हटाने के लिए हत्या करवा दी गई। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र के देवटा गांव में रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति की 19 मई को ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। सतीश के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बताया कि शव को गांव के पशु चिकित्सालय के पास फेंका गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिरी और सर्विलांस विधि के आधार पर मृतक की पत्नी पूजा तथा उसके प्रेमी रामकिशोर और रामकिशोर के साथी मनजीत को गिरफ्तार किया है। पूछताछ से पुलिस को पता चला कि पूजा के रामकिशोर से अवैध संबंध हैं। आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को हत्या से जुड़े अहम सुराग मिले है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।