
>

>

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार सभी जोन के डीसीपी के नेतृत्व में अपर पुलिस उपायुक्त व एसीपी द्वारा पुलिस बल के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वाले और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों की चेकिंग की गई और ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी अमल में लाई गई। पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की चेकिंग के दौरान कुल 2478 व्यक्तियों को चेक करते हुए 67 व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस अधिकारीगणों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को सावधानीपूर्वक बैरिकेडिंग लगाकर चेक करने हेतु निर्देशित किया गया।