BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

रामाज्ञा फाउंडेशन ने निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं हेल्थ टॉक का आयोजन किया

 

>
>

विजन लाइव/नोएडा

रामाज्ञा फाउंडेशन ने पुरूषार्थ चैरिटेबल सोसाईटी के तत्वाधान में नोएडा के सेक्टर.50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं हेल्थ टॉक का आयोजन किया। इसमें 100 बच्चों और 25 वयस्कों के दांतों की जांच की गई और साथ ही उनके लिए निशुल्क दवाईयों की भी व्यवस्था की गई। इस शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री दीपा एवं कार्यक्रम सलाहकार सुश्री नीरू कपूर ने किया। इस अवसर पर निशुल्क दवाईयों की व्यवस्था रामाज्ञा फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक की तरफ से की गई। इस दौरान रोटेरियन मेंबर्स  राम ग्रोवर एवं सुश्री शर्मिला ग्रोवर ने चिकित्सा क्षेत्र में पुरूषार्थ चैरिटेबल सोसाईटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए लोगों से इस तरह के शिवरों से लाभ लेने का आह्वान किया।

>

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 संजय गुप्ता चेयरमैन, रामाज्ञा ग्रुप ने कहा कि पुरूषार्थ चैरिटेबल सोसाईटी समय.समय पर विभिन्न प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी जांच शिविरों का आयोजन करती रहती है। रामाज्ञा फाउंडेशन का लक्ष्य इस तरह के प्रयासों को जारी रखना है जिससे लोगों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का प्रसार हो। हमारा यह मानना है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, जिससे स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। इस शिविर में कैलाश होस्पटल से डॉ0 एसएस कलसी एवं मार्केटिंग टीम के मनीष एवं रामाज्ञा फाउंडेशन के अमित सिंह, काजल चौहान, प्रिया, पूजा, काजल चौधरी, मोहिता कश्यप एवं सवजिंदर कौर आदि मौजूद रहे। डा0 एसएस कलसी ने बताया कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कम होती है और वे अपने दांतों से संबंधित परेशानियों को अक्सर अनदेखा कर देते हैं। एडमिन डायरेक्टर आरके केसरी ने पूरे कैंप का विजिट किया।