>
विजन लाइव/ थाना बादलपुर
थाना बादलपुर पुलिस द्वारा नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर ले जाकर शादी कराने के नाम पर बेचने वाले गिरोह का एक सदस्य वांछित अभियुक्त नबाब पुत्र साबुद्दीन निवासी ग्राम मंडौरा थाना दौराला जनपद मेरठ को अभियुक्त के मकान जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।
>पुलिस ने बताया कि छपरौला थाना बादलपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना बादलपुर पर सूचना दी कि उसकी पुत्री घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गयी है, सूचना पर थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 522/21 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में आठ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अपर्हता को बरामद किया जा चुका है। अभियुक्तों से की गयी पूछताछ के आधार पर पाया कि यह गिरोह नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाकर शादी के नाम पर उन्हे बेच देता था, जिसके आधार पर अभियोग में धारा 366 क /368/370ए/376ए भादवि व 3/4/16/17 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी थी।