BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

देवेन्द्र चंदेला द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति कीमत करीब 04 करोड़ रूपये को अधिग्रहित किया गया

 

>
>

गैंग सदस्यों रविन्द्र चंदेला, जितेन्द्र चंदेला, सतेन्द्र चंदेला, धर्मेन्द्र चंदेला, भोपाल, महिपाल उर्फ अल्लू, अमरजीत बंसल के साथ मिलकर ग्राम गिरधरपुर में दिन दहाडे भरी पंचायत में दोहरे हत्याकांड की घटना को कारित किया गया था

 

>

विजन लाइव/गेटर नोएडा

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज दिनांक 29/05/2022 को मु00सं 242/21 अंतर्गत धारा 2/3(1) 0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986, थाना बादलपुर से सम्बन्धित गैंग लीडर देवेंद्र चंदेला की अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति कीमत करीब 04 करोड़ रूपये को अधिग्रहित किया गया। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि इस कड़ी में दिनांक 27.05.2022 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त गैंगलीडर 1. देवेन्द्र चंदेला पुत्र हरीशचन्द निवासी गिरधरपुर सुनारसी, थाना बादलपुर, जिला गौतमबुद्धनगर की संपत्ति कीमत लगभग 04 करोड़ रूपये को अधिग्रहित किए जाने का आदेश पारित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 29/05/2022 को थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एसीपी-2, सेंट्रल नोएडा के नेतृत्व में देवेन्द्र चंदेला द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति कीमत करीब 04 करोड़ रूपये को अधिग्रहित किया गया। अभियुक्त द्वारा अपने अन्य गैंग सदस्यों रविन्द्र चंदेला, जितेन्द्र चंदेला, सतेन्द्र चंदेला, धर्मेन्द्र चंदेला, भोपाल, महिपाल उर्फ अल्लू, अमरजीत बंसल के साथ मिलकर थाना बादलपुर के ग्राम गिरधरपुर में दिन दहाडे भरी पंचायत में एक दुस्साहसिक दोहरे हत्याकांड की घटना को कारित किया गया था। अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

 

>

अभियोग का विवरण-

मु00सं 242/21 अंतर्गत धारा 2/3(1) 0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त का विवरण-

देवेन्द्र चंदेला पुत्र हरीशचन्द निवासी गिरधरपुर सुनारसी, थाना बादलपुर, जिला गौतमबुद्धनगर

अधिग्रहित की गयी संपत्ति का विवरण-

1.छपरौला दादरी प्लाट नं0 66 रकबा 107 वर्ग गज, खसरा नं0 7, 89.46

2.छपरौला में रकबा 52 वर्ग गज, खसरा नं0 328, 43.47

3.छपरौला में ग्राम छपरौला के खसरा 192, 66.88

4.दुराई के खसरा सं0 660,91.97 

>

5.गिरधरपुर सुनारसी के खाता सं0 287 रकबा 2470 वर्ग मीटर 

6.ग्राम गिरधरपुर सुनारसी के खाता सं0 00036, के खेत सं0 18 रकबा 0.4460 है0 में से 0.1686 है0 भूमि, 0.1686

7.ग्राम छपरौला के खसरा सं0 157, 104.51

8.छपरौला दादरी में प्लाट रकबा 92 वर्ग गज खसरा नं0 55,76.92

9.खसरा सं0 593 में रकबा 593 33 वर्ग गज, 27.59

चल सम्पत्ति-

1.गाडी सं0 UP14CJ2500 फोर्च्यूनर