BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

चैलेंजर्स ग्रुप ने इफतारी और फलाहार से दिया धार्मिक सौहार्द का संदेश

 

>
>


धर्म के प्रति सजग रहकर मानवता का संदेश बिना किसी भेदभाव के साथ जन जन तक पहुंचाना चाहिए- प्रिंस शर्मा

विजन लाइव/नोएडा

 चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा संचालित नोएडा सेक्टर 22 स्थित पाठशाला पर छात्र छात्राओं के लिए रोज़ा इफ्तार और नवरात्रि फलाहार कार्यक्रम का आयोजन रोशनी कुमारी के नेतृत्व में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य अपने देश में एकता की खूबसूरती को दर्शाना रहा। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बच्चों को बताया कि हमारे भारतीय संविधान में आपस में  समानता के पाठ पर प्रकाश डाला गया है जिसके चलते हमें आपस में एकजुट होकर रहना चाहिए व साथ ही अपने धर्म के प्रति सजग रहकर मानवता का संदेश बिना किसी भेदभाव के साथ जन जन तक पहुंचाना चाहिए। 

>

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जहां एक तरफ नन्हे हाथ दुआ पढ़ते हुए दिखाई दिए तो वहीं दूजी तरफ हाथ जोड़ प्रार्थना कर रहे बच्चों ने एक दूसरे को फल खिलाकर समाज के समक्ष एकता की एक ऐसी मिसाल कायम की, जिसकी झलक बच्चों के खिलखिलाते चेहरों पर साफ दिखाई पड़ी। इस मौके पर पीयूष शर्मा गंगा मौर्या,सोनिया चौबे, संगम चौबे, सौरभ, चांदनी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।