BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बेरोज़गारी की समस्या दूर हो किसी को रोज़गार मिले ,इससे बड़ा कोई दान नहीं है: मंजू नागर

एक छोटी सी कोशिश - देश की समृद्धि के लिये मिशन के तहत समृद्धि नगर फाउंडेशन के तत्वाधान में बजरंगबली हनुमान के जन्म उत्सव पर भगवान का प्रसाद खीर का वितरण किया गया।


विजन लाइव/ हापुड
एक छोटी सी कोशिश - देश की समृद्धि के लिये मिशन के तहत समृद्धि नगर फाउंडेशन के तत्वाधान में बजरंगबली हनुमान के जन्म उत्सव पर भगवान का प्रसाद खीर का वितरण किया गया। समृद्धि नागर फाउंडेशन की चेयरमैन व महाराजा फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मंजू नागर ने बताया कि महाराजा फूड एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सभी यूनिटों पर हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान का प्रसाद खीर सभी जगह वितरित किया,  जिसमें से मुख्य कुचेसर रोड चौपला हापुड़ NH 24 पर भगवान बजरंगबली का प्रसाद बाँटा गया जिससे हमारे हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के बारे में उनकी जन्मतिथि के बारे में लोगों को पता चलें और लोगों लोग हर्ष उल्लास से हनुमान जयंती मनाए और खुशियां बांटी। उन्होंने बताया कि इस इसी कड़ी अपने  प्लांट महादेव डेरी जो कि दादरी रोड पर स्थित है उस पर भी भगवान के प्रसद खीर का वितरण किया । उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना करती हूँ कि मेरी कंपनी  (प्रोजेक्ट) ये प्लांट जल्दी से जल्दी चालू हो और वहाँ के लोगों को रोज़गार मिल सके जिससे देश की तरक़्क़ी हो सके और लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार मिल सके । इस कड़ी में मेरा दूसरा प्रोजेक्ट जो बागपत में स्थित है वह भी जल्दी से शुरू हो ऐसी मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ जिससे वहाँ के लोगों को रोज़गार मिल सके। बेरोज़गारी की समस्या दूर हो किसी को रोज़गार मिले ,इससे बड़ा कोई दान नहीं है ।