BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में व्यक्ति के घर पर आकर पहले जान से मारने की धमकी दी गई और फिर मारपीट की गई

 

>


विजन लाइव/दनकौर

थाना दनकौर कोतवाली के तहत कसबे में एक व्यक्ति के घर पर आकर पहले जान से मारने की धमकी दी गई और फिर मारपीट तक की गई। इस मामले की शिकायत पीडित की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। दनकौर के तुलसीनगर बाईपास निवासी राधेश्याम पुत्र स्व0 इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में अवगत कराया है कि चचूला गांव निवासी एक युवक जो कि बदमाश का किस्म का है, अपने साथियों के साथ घर आया और पहले जान से मारने की धमकी दीं। जब उन्होंने दबंग युवक की इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और मौका पाकर फरार हो गया। पत्र में पीडित राधेश्याम ने बताया कि घटना के तत्काल के बाद 112 पर कॉल की गई मगर कॉल लग नही पाईं, फिर मुख्यमंत्री हैल्पलाइन नंबर 1076 पर 112 को कॉल किए भेजने के लिए आग्रह किया किंतु वहां पर कॉल पहुंच नही पाई। शिकायत पत्र में पीडित ने आरोपी युवक से जान का खतरा बताते हुए अनहोनी की आंशका जताते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की गई हैं। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं।