>
विजन लाइव/आरडब्लूए डेल्टा- टू
आरडब्लूए डेल्टा टू का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान के नेतृत्व में प्राधिकरण केअपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीपचंद से सेक्टर के अंदर लाइब्रेरी के निर्माण की अनुमति और सेक्टर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में मुलाकात कर, एक-एक करके सेक्टर की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान ने कहा कि सेक्टर की बरात घर में लाइब्रेरी बनाए जाने की अनुमति बहुत ही जल्दी प्रदान की जाए, उस पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही की और आश्वासन दिया कि अनुमति देते हुए इस लाइब्रेरी को एचसीएल कंपनी के द्वारा डिजिटल कराया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी आरडब्लूए की टीम के द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का आभार व्यक्त किया। मनीष भाटी उपाध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर के 18 मीटर रोड पर जो ग्रास का कार्य किया जा रहा है, उस पर ग्रास और लॉक टाइल दोनों लगाए जाएं तो अति उचित होगा, जिसका सभी साथियों ने समर्थन किया। ACEO ने इस कार्य को भी कराए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया, सेक्टर के सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा रही। इस मौके पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान, उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी., कोषाध्यक्ष नीरा डागूर, सचिव नवीन चौधरी एडवोकेट, प्रमोद मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनील गुप्ता, सुरेंद्र सिंह नेगी, बीके अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।