BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2022 दसवां दिन- धर्मचर्चा पर आधारित- धर्म के बगीचे सूख गए और पाप के पडे हरे हो गए रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी

 



सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2022  दसवां दिन-  जयवीर भाटी, नीरज भाटी, प्रीती चौधरी, आंचल पांचाल, राहुल बालियान, नरेश नागर और यश गुर्जर आदि कलाकारों की रागनियों की धूम रही

 


 


धर्मचर्चा पर आधारित- धर्म के बगीचे सूख गए और पाप के पडे हरे हो गए रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी


 


 


प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साफ सफाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विपिन कुमार सिंह, फायर ब्रिगेड ऑफिसर ग्रेटर नोएडा जितेंद्र कुमार, फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर सुमेर सिंह और बाराही मेला-2022 पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार को माल्यापर्ण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

 






मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/सूरजपुर

........................................................................ सूरजपुर में चल रहे प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला.2022 के दसवें दिन शनिवार को जयवीर भाटी, नीरज भाटी, प्रीती चौधरी, आंचल पांचाल, राहुल बालियान, नरेश नागर और यश गुर्जर आदि कलाकारों की रागनियों की धूम रही।  जयवीर भाटी ने सूरजपुर बाराही मेले पर लिखे गए भजन- सूरजपुर बाराही मेला, जग मेंं सबसे न्यारा, शिव शंकर भगवान का जिसमें गूंजे जयकारा, इस बाराही मेले ने गहरा मेल बढाया, प्रस्तुत किया। बाल रागनी कलाकार यश गुर्जर ने- दिल में दर्द आंख में पानी, हो गई जज की चौखट वाणी, मार्मिक रागनी प्रस्तुत की। नीरज भाटी और प्रीति चौधरी ने- सीमा उपर जंग छिडी मन, हुकुम मिला सरकारी- अरे भारत मां की लाज राख ले मेरे बालम हजारी, प्रस्तुत करते हुए जमकर तालियां बटोरीं। नरेश नागर और आंचाल पांचल ने देवर भाभी की सवाल जवाब की रागनी प्रस्तुत की। सुंदर कपासिया ने गोपीचंद के किस्से से रागनी प्रस्तुत की। वहीं राखी चौधरी और आंचल पांचाल ने एक से बढ एक नृत्य की प्रस्तुत देते हुए जमकर धमाल मचाया। जयवीर भाटी, नीरज भाटी और राहुल बलियान की जोडी ने महाभारत के किस्से से रागनी प्रस्तुत की। जयवीर भाटी ने धर्मचर्चा पर आधारित- धर्म के बगीचे सूख गए और पाप के पडे हरे हो गए रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी। वहीं ग्रेटर नोएडा से आए कवि भगवत प्रसाद शर्मा ने- सौ सौ बार नमन है उनको, बारमबार प्रणाम, मातृभूमि की रक्षा में जीवन का देंगे बलिदान, प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को वीर रस से सरोबार कर दिया। नवोदित प्रतिभा अंकित पांडे ने बाबा मोहनराम का भजन प्रस्तुत किया।





शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिजेंद्र्र ठेकेदार,संरक्षक लेखराम नागर, शाहमल और भीम खारी, अनिल कपासिया, विनोद पंडित तेल वाले, रवि भाटी, राजपाल खटाना, सुभाष शर्मा, अजय शर्मा एडवोकेट, 0 धर्मवीर आर्य, ब्रहम सिंह नागर, राजपाल भडाना,महाराज सिंह उर्फ पप्पू,0 राजेश ठेकेदार, चौधरी हसरूद्दीन आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कवि भगवत प्रसाद शर्मा का माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। साथ ही प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साफ सफाई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विपिन कुमार सिंह, फायर ब्रिगेड ऑफिसर ग्रेटर नोएडा जितेंद्र कुमार, फायर ब्रिगेड इंस्पेक्टर सुमेर सिंह और बाराही मेला-2022 पुलिस चौकी प्रभारी विपिन कुमार को माल्यापर्ण करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में जयवीर भाटी और नीरज भाटी एंड पार्टी के कलाकारों को शिव मंदिर मेला समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल.2022 सोमवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में  बले भाटी, केशव गोविंदपुर, अंजलि चौधरी, प्रीति शर्मा, गौरव भाटी, प्रमोद, शिवानी, सुंदर फतेहपुर, मनोज नागर आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।  इस मौके पर कार्यक्रम मे चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, ओमवीर बैंसला, लक्ष्मण सिंघल, मूलचंद शर्मा और भीम खारी, विशाल गोयल,सुभाष शर्मा, रामौतार गर्ग,राकेश बैंसला,राजवीर शर्मा आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

 

 

विशेष :....प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 को लेकर सुरक्षा इंतजाम चाक चौंबद

-------------------------------------------------------------------------------------------

सूरजपुर में कोविड-19 महामारी के बाद इस बार 14 अप्रैल-2022 से लेकर 26 अप्रेल-2022 तक आयोजित किए जा रहे प्राचीनकालीन बाराही मेला-2022 के लिए सुरक्षा इंतजामात चाक चौंबद किए गए हैं। बाराही मेला-2022 की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस, बम निरोधक दस्ता, पीएससी, आरएएफ, फायर बिग्रेड मुस्तैद हैं। जब कि शिव मंदिर मेला समिति की ओर से करीब 70 वॉल्यटेंर तैनात किए गए हैं। पूरे मेला प्रांगण को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल भाटी प्रधान, महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि ऐतिहासिक बाराही मेला-2022 की सुरक्षा व्यवस्था की कडी में इस बार भी करीब 6 दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि कोई भी गडबडी मेले में हो पाए। साथ ही करीब 70 वॉल्यटेंर अलग अलग तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पर्याप्त रूप से थाना पुलिस मेले को सुरक्षा कवच प्रदान किए हुए है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मेला स्थल को कई सेक्टरों में बांटा गया है।




असामाजिक तत्व गड़बड़ी करे, इसके लिए मेला में जगह.जगह पुलिस मौजूद है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकालीन बाराही मेला जनपद का एक बडा मेला है। साथ ही ऐहतियात के तौर पर मेले को सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए शिव मंदिर मेला समिति द्वारा थाना पुलिस के साथ बैठक के दौरान में मांग की गई थी कि पुलिस सुरक्षा दस्ते में कम से कम 50 सिपाही,20 हैड कांस्टेबल, 10 पुलिस उपनिरीक्षक,4 घुडसवार पुलिस और 10 ट्रेफिक पुलिस तथा 1 कंपनी पीएसी लगाई जावे। शिव मंदिर मेला समिति के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल ने कहा कि बाराही मेले में आने वाले दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पूर्व भांति की गई है, जहां लोग अपने वाहन पार्क कर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। इसके साथ ही बाराही मेले में प्रवेश के लिए दो मुख्य प्रवेश द्वार हैं। जिनमें एक कसबे के अंदर से आता है। नोएडा दादरी रोड से बर्फ खाना के पास से प्रवेश कर मेला स्थल तक पहुंचा जा सकता है। जब कि दूसरा प्रवेश द्वार सूरजपुर पुलिस चौकी और देवला के बीच नोएडा दादरी रोड पर हैं, जहां से लोग अपने वाहनों द्वारा पार्किंग स्थल पर पहुंच कर मेला स्थल पर प्रवेश पा सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर मेला समिति अथवा वॉल्येंटरों से संपर्क किया जा सकता है।