BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

नन्हक फाउंडेशन की द्वारा चलाए जा रहे हैं बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर को समाज सेवियो का साथ मिला

 

>







बच्चों को पाठ्य  सामग्री.....कॉपी, पेंसिल, पेन ,इरेज़र  शार्पनर बाटी एवं बच्चों को जबरदस्त खुशी देने वाली चीजें फ्रूटी चोकोबार  आइसक्रीम तथा फल भी खिलाएं

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

नन्हक फाउंडेशन की द्वारा चलाए जा रहे हैं बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर जो कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर  ईटा वन मैं निशुल्क रूप से संचालित की जा रही है को समाज सेवियो का साथ मिला है। गोल्डन लायंस क्लब सुरभि की प्रेसिडेंट रिचा नेगी एवं क्लब की सेक्रेटरी शर्मिला नेति  ने आज यहां पढ़ने वाले सभी बच्चों को पाठ्य  सामग्री.....कॉपी, पेंसिल, पेन ,इरेज़र  शार्पनर बाटी एवं बच्चों को जबरदस्त खुशी देने वाली चीजें फ्रूटी चोकोबार  आइसक्रीम तथा फल भी खिलाएं इन प्यारे -मासूम बच्चों ने आइसक्रीम तो वहीं फटाफट  खुब मजे लेकर खाये एवं फ्रूटी और अन्य अपने-अपने बैग में रख लिए 1 बच्चों के खिले चेहरे अपने अतिथियों का धन्यवाद कर रहे थे। बच्चे यहाँ पढाई एवं ईसके अतिरिक्त और क्या क्या सीख रहे है ये देखकर अतिथि काफी प्रभावित हुए। फाउंडर  नन्हक फाउंडेशन( इन्डिया) साधना सिन्हा  ने बताया कि नन्हक फाउंडेशन की पूरी टीम एवं इससे लाभान्वित सभी बच्चों की तरफ से गोल्डन लायंस क्लब सुरभि की पूरी टीम विशेषकर रिचा नेगी ,  शर्मिला नेति  एवं ऐसे सभी समाज सेवियो  का दिल से धन्यवाद- शुक्रिया एवं आभार व्यक्त करती है, जो हमारी संकल्प  को मूर्त रूप देने में अपना हाथ पढ़ाती है एवं समाज के इस कमजोर वर्ग के बच्चों के प्रति अपनी( जो कि हमारे देश के भविष्य है) जिम्मेवारी निभाने की थोड़ी भी कोशिश करती है।