>
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा निवासी कथावाचक एवं देश भक्ति गायिका प्रियंका चौधरी को समाज सेवा एवं राष्ट्र समर्पित गीतों के लिए गुरुग्राम के मानेसर के गांव ढाणा में एक निजी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन समंदर सिंह पहलवान के नेतृत्व में किया गया। कथावाचक एवं देश भक्ति गायिका प्रियंका चौधरी ग्रेटर नोएडा में पिछले लंबे समय से सुपरटेक सोसाइटी में रहती हैं। प्रियंका चौधरी ने बताया कि गुरुग्राम के मानेसर के समीप गांव ढाणा में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बतौर मेघालय राज्य के महामहिम सत्यपाल मलिक ने प्रतीक चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्रियंका चौधरी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही देश भक्ति गीतों का शौक रहा है वह अपने गीतों के माध्यम से भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद, विजय सिंह पथिक एवं अन्य क्रांतिकारियों के जीवन का बखान कर रही है। उन्होंने बताया कि वह अपनी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का भी कार्य कर रही हैं।