BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

विधुत विभाग व प्राधिकरण परेशान न करे : विशेष त्यागी

विजन लाइव/ नोएडा
नोएडा में पीजी/होस्टल की स्थिति  पिछले करोना के समय सही बद से बदतर बनी हुई है । पेइंग गेस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि
सभी पीजी संचालको की स्थिति बद से बदतर हो गई है। कोरोना के समय के  विधुत बिलों मे छूट दी जाए ताकि हम लोग अपने परिवार का सही से कर सके। पैईंग गैस्ट हाउस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन रजि. नोएडा के के अध्यक्ष विशेष त्यागी ने मांग की है कि विधुत विभाग, प्राधिकरण, हमे पीजी/होस्टल बंद करने की धमकी न दे, कभी विधुत विभाग नोटिस देता रहता है कभी प्राधिकरण । इस स्थिति मे हम बहार से आने वालो छात्र व छात्राओ व जाॅब करने वालो  को
 सुविधा कैसे प्रदान करें जिसके उपर बहुत लोगों की जीविका चल रही है। प्रशासनिक तौर पर हम सभी पीजी/होस्टल संचालकों को करोना के समय को देखते हुये सहायता मिलनी चाहिये ओर विधुत विभाग व प्राधिकरण हमे परेशान न करे ।