>
श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल व सदस्यों ने रोटरी क्लब से आए सदस्यों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया
विजन लाइव/दनकौर
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा श्री द्रोण गौशाला दनकौर में गायों को खाने के लिये चोकर,खल,गुड,भूसा,हरा चारा,नमक आदि रातव प्रदान किया गया। रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के कोषाध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा श्री द्रोण गौशाला दनकौर में गायों को खाने के लिए चोकर,खल, गुड, भूसा,हरा चारा,नमक आदि सामान क्लब सदस्य राकेश सिंघल,विकास गर्ग,नवीन जिंदल,शिवम् सिंघल,कपिल शर्मा,सुनील गोयल के सहयोग से दिया गया है। उधर श्री द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल व समस्त सदस्यों ने रोटरी क्लब से आए सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया और उनके इस नेक कार्य के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक अग्रवाल,मुकुल गोयल,कपिल गुप्ता,विनय गुप्ता,राकेश शर्मा व श्री द्रोण गौशाला समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।