BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधानसभा-2022 चुनावी दंगलः-- सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अवतार भडाना का डोर- टू- डोर कैंपेन

 

>

किसानों और मजदूरों का दर्द दिल में लिए हूं, इनका हक दिलाएंगेः अवतार भडाना

 


विजन लाइव/जेवर विधानसभा

 जेवर विधानसभा क्षेत्र चुनाव-2022 चुनावी दंगल में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशियों के द्वारा विभिन्न मुद्दों में मतदाताओं को लुभाने का दौर जारी है। कोई किसान, मजदूर के दर्द की बात कर रहा है तो कोई विकास की तो, वहीं कई प्रत्याशी बेरोजगारी और भूमि अधिग्रहण के मुद्दे की बात कह रहे हैं। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी  अवतार भडाना किसानों,मजदूरों और नौजवानों के हक दिलाने की बात कर रहे हैं। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी  अवतार भडाना ने दनकौर क्षेत्र के अट्टा फतेहपुर, खूबन डेरीन, सालारपुर, चपरगढ, खेरली भाव, जहानाबाद, कादलपुर, अनवरगढ, रामपुर खादर, मकनपुर बांगर, मकनपुर खादर, लतीफपुर, मूंजखेडा, बल्लूखेडा आदि दर्जन भर गांवों में जनसंपर्क किया और वोट मांगे। जब कि वहीं जगनपुर, अट्टा गूजरान और नौंरगपुर आदि गावो में उनके बेटे अर्जुन भडाना ने चुनाव अभियान की कमान संभाली और सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी  अवतार भडाना के लिए जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी  अवतार भडाना ने कहा कि हरियाणा में पैदा हुआ हूं, मगर किसानों, मजदूरों और नौजवानांं का दर्द जानता हूं इसलिए उन्हें जनता चुनती है। यदि जेवर विधानसभा क्षेत्र से जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो किसानों, मजदूरों और नौजवानों को उनके हक दिलवाएंगे।