BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जेवर विधानसभा सीट पर भाजपा नेता अजीत मुखिया ने ठोकी दावेदारी


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर की: जेवर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत मुखिया अपनी दावेदारी ठोक दी है। ग्रेटर नोएडा के खानपुर गांव निवासी अजीत मुखिया ने बताया कि उन्होंने  पिछले लगभग 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य किए हैं । उन्होंने बताया कि जेवर विधानसभा सीट पर लगभग 82000 वोट गुर्जर समाज का है। यही कारण है कि उन्होंने इस विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी के लिए भाजपा कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर दिया है ।  गौतमबुद्धनगर जिले की जेवर विधानसभा सीट जेवर एयरपोर्ट के बनने से बहुत ही महत्वपूर्ण विधानसभा सीट हो गई है। जेवर विधानसभा सीट पर दर्जनों की संख्या में भाजपा नेता टिकट की कतार में है इनमें से अजीत मुखिया भी एक हैं जिन्होंने अपनी दावेदारी ठोक दी है।