BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बड़ी खबर: कुछ ही देर में भाजपा करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

                                  




जेवर और दादरी विधायक के टिकट कटेंगे या फिर बरकरार रहेंगे धड़कन हुई तेज


कांग्रेस  और सपा रालोद गठबंधन समेत विभिन्न राजनीतिक दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द  करेगें 

जिले की तीनों विधानसभा में आम आदमी पार्टी और बसपा पहले ही कर चुकी अपने प्रत्याशियों की घोषणा




मौहम्मद इल्यास- "दनकौरी"/ गौतमबुद्धनगर

कुछ ही देर में भाजपा करेगी प्रत्याशियों का ऐलान पहली लिस्ट आने वाली है दिल्ली में भाजपा की मंथन बैठक शुरू। करीब एक दर्जन विधायकों  के टिकट कटने तय। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई सीटों पर प्रथम चरण में मतदान होना है। भाजपा की एक मंथन बैठक आज दिल्ली में शुरू होने वाली है जिसमें प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , गृहमंत्री अमित शाह बैठक में वर्चुअली  जुड़ेंगे। गौतमबुद्धनगर की बात करें तो नोएडा ,दादरी और जेवर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी आज पहली ही सूची में होने जा रहा है। नोएडा में भाजपा विधायक पंकज सिंह ,दादरी में मास्टर तेजपाल नागर और जेवर में ठाकुर धीरेंद्र सिंह के टिकट कटेंगे या फिर बरकरार रहेंगे अभी से लोगों के दिलों की धड़कन तेज हो गई है। इनमें नोएडा के अलावा दादरी और जेवर विधानसभा ऐसी सीटें है जहां पर टिकट की चाह रखने वाले भाजपा नेताओं की सबसे लंबी फेहरिस्त है। दादरी में हुए गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से जुड़े प्रकरण को लेकर भी जेवर और  दादरी विधायक की जमकर किरकिरी हुई थी। वहीं दूसरी ओर कई विपक्षी दलों ने इस सम्राट मिहिर भोज प्रकरण को जमकर भुनाने की भी कोशिश की थी। उस समय भाजपा हाईकमान दादरी और जेवर विधायक से काफी खफा हुआ था। इन तमाम सवालों को लेकर देखा जाए तो इस बार दादरी और जेवर विधानसभा में इन विधायकों के टिकट कट सकते हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा सूत्रों की माने तो  पश्चिम उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रथम चरण में है और कोरोना की बंदिशों को देखते हुए चुनाव प्रचार डिजिटल प्लेटफॉर्म  के जरिए ही किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यदि किसी नए दावेदार को टिकट थमाया जाता है तो उसे पहचान साबित करने में वक्त तो लगेगा ही और जिससे चुनाव में नुकसान भी हो सकता है । इसलिए इन विधायकों को ही टिकट थमा कर इन पर ही  दाव लगाया जाए, इस बात पर भी विचार मंथन शुरू कर दिया गया है । प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए किसके टिकट कटेंगे और किसको टिकट थमाया जाएगा, इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी । दिल्ली में चल रही भाजपा की मंथन बैठक के तत्काल बाद ही पहली उम्मीदवारों की लिस्ट जनता के सामने आ जाएगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस  और सपा रालोद गठबंधन समेत विभिन्न राजनीतिक दल भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द ही करने वाले हैं। अभी तक आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने हीं अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। इनमें बहुजन समाज पार्टी नोएडा कृपाराम शर्मा, दादरी से मनवीर भाटी जेवर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट नरेंद्र भाटी डाढा के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने नोएडा से पंकज अवाना दादरी से संजय भैया चेची और जेवर से पूनम सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह घोषित सभी प्रत्याशी पहले से ही जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं।