BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

भारतीय किसान यूनियन ( बलराज) ने मांगों के संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम को डीएम नाम संबोधित सौंपा

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन ( बलराज) ने मांगों के संबंध में एक ज्ञापन एसडीएम को डीएम नाम संबोधित सौंपा। भारतीय किसान यूनियन ( बलराज) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शौकत अली चेची ने बताया कि पंचशील बिल्डर अशोक चौधरी ने ठेकेदारों से अपनी साइटों पर करोड़ों रुपयों का कार्य कराये गए और उनके काम के करोड़ों रुपयों का भुगतान काफी लम्बे समय से नहीं किया, पंचशील बिल्डर के कारण ठेकेदार कर्ज में डूब गए है और उनके परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है इस संदर्भ में आपको पहले भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था जब कोई समाधान नहीं किया गया तो ठेकेदारों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन ने पंचशील बिल्डर के खिलाफ उसके आफिस सेक्टर 63 में अनिश्चितकालीन धरना दिया लेकिन पुलिस प्रशासन और पंचशील बिल्डर के आश्वासन पर कि एक सप्ताह में सभी के बिल पास कर चैक द्ववारा रुपयों का भुगतान कर दिया जायेगा आंदोलन स्थागित किया गया था, लेकिन बिल्डर के कर्मचारी बिल्डर अशोक चौधरी के कहने पर ठेकेदारों को बुलाकर आफिस के चक्कर कटवा रहें हैं, इस तरह लगातार गुमराह किया जा रहा है। जिससे ठेकेदार बहुत आहत है और ठेकेदारों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि अब ज्ञापन में मांग की गई है कि ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान 19ध्12ध्2021 तक किया जाये अन्यथा 20-12-2021 को ठेकेदारों और उनके परिवार के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन बलराज पंचशील बिल्डर के कार्यालय सेक्टर 63 एच नौएडा पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी यदि उसमें किसी प्रकार की क्षति होती है तो उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस मौके पर उधम भाटी,रोहित भाटी, सोबिंद्र भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।