BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

7 वर्ष से 14 वर्ष आयुवर्ग के बाल स्वयंसेवको ने संघ के फुल यूनिफार्म में बैंड की धुन के साथ बदलते भारत का संकेत दिया


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गौतम बुद्धनगर जिला इकाई ने दादरी में पथ-संचलन (परेड) निकाली
 

विजन लाइव /दादरी
एक तरफ जहाँ क्रिसमस पर कुछ अविभावक अपने बच्चो को सेंटा-क्लोज बनाकर घुमाते है वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गौतम बुद्धनगर जिला इकाई ने दादरी में 7 वर्ष से 14  वर्ष आयुवर्ग के बाल स्वयंसेवको का संघ के फुल यूनिफार्म में बैंड की धुन के साथ पथ-संचलन (परेड) निकाल कर बदलते  भारत का संकेत दिया है, इस पथ संचलन में 400 से अधिक बाल स्वयंसेवको ने भाग लिया। पथ-संचलन से पूर्व संघ के प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख कृष्ण कुमार से सभी स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि बचपन में जो संस्कार मन पर पड़ते है उसका प्रभाव जीवन पर्यंत रहता है और हमारे भारतीय संस्कृति में जीवन पद्दति इस प्रकार होती थी जिससे बच्चे छोटी उम्र से ही अच्छे संस्कार ग्रहण करते थे,  लेकिन पश्चिम की सभ्यता के दुष्प्रभाव के कारण लोग अपने भारत के गौरवशाली परम्पराओं को भूलते जा रहे है और समाज में विकृति का बहुत बड़ा कारण आज मनुष्य का चारित्रिक पतन है ।  इसलिए जरुरी है कि  हम बचपन से ही अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दें, बच्चो को हमारे भारत की संस्कृति के बारे में बताएं, उनको भगवान् राम, शिवाजी महाराज और झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान व्यक्तित्व की कहानियां सुनाये जिससे हमारे बच्चे अच्छी प्रेरणा लेकर बड़े होकर ।चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ट और राष्ट्रहित में कार्य करने वाला व्यक्ति बन सके।  बाल संचलन में कार्यक्रम के अध्यक्ष रामकौर बालिका इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं समाजसेवी इलम चंद नगर ने भी अपने संबोधन से सभी बच्चों का उत्साह-वर्धन किया। इस कार्यक्रम में संघ के जिला कार्यवाह अनुज कुमार, जिला प्रचार विशाल कुमार, विभाग कार्यवाह सुभाष ,  दादरी विधायक तेजपाल नागर, दादरी चेयरमैन गीता पंडित, भाजपा वरिष्ठ नेता बलराज भाटी, राजकुमार आर्य, ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट संपादक फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र, प्रमोद अमित, अभिषेक अमित सिंह , रामकुमार वर्मा ,अभिषेक ,आदित्य शर्मा, रमेश बंसल के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।