12 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
बताया जा रहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी। एक्सप्रेस-वे पी के 12 जिलों मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं , शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और रायबरेली से होकर गुजरेगा। डिजाइन के मुताबिक हापुड़ और बुलंदशहर तथा अन्य जिलों के लोगों की सुविधा के लिए गढ़मुक्तेश्वर में एक पुल बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक आएगा। इसके अलावा 519 गांव भी एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे।
औद्योगिक कॉरिडोर के तौर पर होगा विकास
विशेषज्ञों का मानना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से विभिन्न औद्योगिक इकाइयों और यूपी के किसानों द्वारा किए गए उत्पादन को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर का भी विकास होगा। यह खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, भंडार गृह, मंडी और दुग्ध आधारित उद्योगों की स्थापना की राह आसान करेगा।
ये सुविधाएं भी रहेंगी
गंगा एक्सप्रेस-वे पर नौ जनसुविधा केंद्र, सात रेलवे ओवर ब्रिज, 14 दीर्घ सेतु, 126 लघु सेतु और 381 अंडरपास बनाए जाएंगे। प्रवेश और निकासी के लिए 17 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा भी होगी। आस-पास के गांवों के लोगों के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी।