विजन लाइव/ दनकौर
किसान एकता संघ संगठन की जन जागरण अभियान की पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान व निहाल खान की अध्यक्षता की व संचालन मनोज नागर ने किया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ 1 दिसंबर को यमुना प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन कर तालाबन्दी करेंगे । किसानों को 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर,आबादी निस्तारण ,विकसित भूखंड, युवाओं को रोजगार, क्षेत्र के विकास आदि समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से क्षेत्रीय किसानों में यमुना प्राधिकरण के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। संगठन निरंतर किसान नौजवान मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करता रहेगा। इस दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए शोएब निवासी मण्डपा को जिला उपाध्यक्ष गौतम बुध नगर, अन्य दर्जनों लोगों को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया इस मौके पर रमेश कसाना, सतीश कनारसी,मोहनपाल, जग्गा अधाना , ब्रजेश नागर,राकेश चौधरी,आशु अट्टा, उमर प्रधान,बिटटू नागर,अमित नागर , नदीम सलमानी,आदि सैकडों लोग मौजूद रहे ।