BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

श्रीमती सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल तुलसी नगर दनकौर में क्लास डेकोरेशन,रंगोली प्रतियोगिता और ड्राइंग कॉम्पीटिशन कराया गया

 


 


दीपावली का त्यौहार पटाखों तथा शोर-शराबे का त्यौहार नहीं बल्कि  आपस में खुशियां  और प्रेम बांटने  का होता है- प्रबंधक ए.पी.सिंह

 



 

क्लास डेकोरेशन,रंगोली प्रतियोगिता और ड्राइंग कॉम्पीटिशन कराया गया, जिसमे  छात्र-छात्राओं की आंतरिक प्रतिभा तथा  हस्तकला को बढ़ावा दिया गया

 






विजन लाइव/दनकौर

तुलसी नगर दनकौर मे स्थित श्रीमती  सुरेश देवी कॉन्वेंट स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान ही नही बल्कि छात्रों की आंतरिक प्रतिभा पर भी पर जोर देता हैं। इसी का उदाहरण देते हुए स्कूल ने  दीपावली के उपलक्ष्य में क्लास डेकोरेशन,रंगोली प्रतियोगिता और ड्राइंग कॉम्पीटिशन कराया गया, जिसमे  छात्र-छात्राओं की आंतरिक प्रतिभा तथा  हस्तकला को बढ़ावा दिया गया।  सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया जिसमे स्कूल ने भी उनकी कला को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें पुरस्कार भी दिए गए। दीपावली के विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रबंधक ए.पी.सिंह व प्रिंसिपल ग्लेडवीन , खुशी चौहान,सचिन , हर्षित  ने बच्चों को  दीपावली के विषय में जानकारी दी उन्हें वायु तथा ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक किया। दीपावली का त्यौहार पटाखों तथा शोर-शराबे का त्यौहार नहीं बल्कि  आपस में खुशियां  और प्रेम बांटने  का होता है, इसी विषय पर स्कूल मैं उपस्थित निर्मित मैम, सोनिका मेम,रिया कसाना,शीतल कसाना,सोनी कसाना,पुष्पा,हेमा मेम,ताशु मेम,रेनू , भावना ,आरती ,सोनिया ,चंचल ,वंदना , नीरज ,राखी, अंजलि,  कृष्णकांत  आदि अध्यापक और अध्यापिका सम्मलित रहे।