जेवर आ रहे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को घटिया निर्माण सामग्री लगाने का विरोध प्रदर्शन कर संदेश देंगे- धर्मेंद्र भाटी
विजन लाइव/ दाउदपुर चौराहा
केडी पब्लिक स्कूल के संस्थापक व समाजसेवी धर्मेंद्र भाटी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण समिति संजय नवादा टीम के सैकड़ों लोगों ने हतेवा, नवादा, पीपलका, दाउदपुर, नियाना, सलेमपुर, बागपुर, दलेलगढ़, रामपुर, कनारसी, बरसात, इमलिया का रास्ता कासना का मुख्य संपर्क मार्ग है । इन सभी गांवों के लोग कम्पनी में मजदूरी व मुख्य व्यवसाय दुग्ध के लिए वाहन से रोजाना आते जाते हैं । दर्जनों गांवों के लोगों ने रविवार को दाउदपुर चौराहे पर सरकार और पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जा रहे गड्ढा मुक्त सड़क मरम्मत में घटिया निर्माण सामग्री लगाने व खानापूर्ति पर रोष प्रकट किया । धर्मेंद्र भाटी ने बताया वर्षों बाद टूटे हुए रोड गड्ढों पर आने जाने में हो रही परेशानी से क्षेत्रीय की जबरदस्त नाराजगी है या तो सरकार सही तरीका से सड़कों का मरम्मत कराएं या फिर दोबारा ही प्रॉपर तरीका से सही मटेरियल लगाकर सड़के बनाई जाए । ऐसा नहीं होने पर ग्रामीण जेवर में आ रहे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को विरोध प्रदर्शन के जरिए संदेश देने का फैसला लिया है । इस मौके पर कपिल प्रधान, धर्मेंद्र भाटी, संजय नवादा, नूरमोहम्मद, कौशिक नागर, मनजीत नागर, मास्टर योगेश नागर, नवाब भाटी, राकेश भाटी, हेम सिंह भाटी, मास्टर शंकर, बाबा टेकराम, एडवोकेट नरेंद्र नागर, चौधरी प्रशांत नागर, अजय नागर, नौशाद अली, नरेंद्र नागर आदि अन्य लोग मौजूद रहे।