BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

बैठक कर सपा ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के विधानसभा अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हुई है। सरकार की नीतियों से परेशान जनता प्रदेश में परिवर्तन कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। और कहा कि भाजपा अपने राजनैतिक हित साधने के लिए जनता को सम्प्रदाय, जाति में बांटने का काम कर रही है। हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत है। सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है और अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए भाजपा की जन विरोधी नीतियों की पोल खोलने का काम करें। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला महासचिव सुधीर तोमर, जिला उपाध्यक्ष जगबीर नंबरदार, जिला प्रवक्ता रोहित बैसोया, सुरेन्द्र नागर, राजेश रोही,कृष्णा चौहान, दीपक नागर, शैलेन्द्र भाटी, लखन यादव, हैप्पी पंडित,अकबर खान, कैलाश यादव, अनिल नागर, हरवीर प्रधान, ललित कुमार, अब्दुल हमीद, इदरीश कुरैशी, लोकेश चौधरी, विजय गुर्जर,नाजिम राइन, शोएब लुत्फी, देवेन्द्र भाटी, ओमवीर सेन, वकील सिद्दीकी, बबली भाटी,  प्रशान्त भाटी, दीपक सैन आदि मौजूद रहे।