विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक नागर को पुलिस ने मुख्यमंत्री की मेरठ में रैली के दौरान काले झंडे दिखाने की आशंका को लेकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सपा युवजन सभा के बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष रवि गुर्जर के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और विरोध जताया तब कहीं जाकर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक नागर को रिहा किया। इस मौके पर सपा युवजन सभा के बिसरख ब्लॉक अध्यक्ष रवि गुर्जर, मयंक गुप्ता, पंकज पहलवान ,सागर भड़ाना, अमित खारी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।