BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक गए गरीब किसान को धक्के मार कर बाहर निकाला

 


 

 दनकौर पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का मामलाः- पुलिस कार्यवाही की धमकी देते हुए न केवल दुर्व्यवहार किया गया बल्कि बैंक से बाहर निकलवा दिया गया




किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर बैंक कर्मचारियों द्वारा जनवरी-2021 से ही लगातार कटवाए जा रहे थे, चक्कर



गरीब किसान को धकिया कर बाहर निकालने का मामला पीएम, यूपी सीएम और डीएम गौतमबुद्धनगर के दरबार में भी पहुंचा



पंजाब नेशनल बैंक दनकौर के शाखा प्रबंधक तनुज कांडपाल से उनके मोबाइल संख्या-9711678126 पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा था



मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए गए बैंक गए गरीब किसान से पहले चक्कर कटवाए जाते रहे और फिर पुलिस कार्यवाही की धमकी देते हुए न केवल दुर्व्यवहार किया गया बल्कि बैंक से बाहर निकलवा दिया गया। यह आरोप प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, पिं्रसीपल नोडल ऑफिसर/जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर, प्लाट न.-4, द्वारका, नई दिल्ली और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को लेकर शिकायती पत्र भेजते हुए पीडित और गरीब किसान ने लगाया है। पीडित और गरीब किसान इसके साथ ही प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की प्रतियां भेजी हैं। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए नाम पर गरीब किसान के साथ यह दुर्व्यवहार का मामला दनकौर कसबा स्थित पंजाब नेशनल की शाखा से संबंधित प्रकाश में आया है। पीडित और गरीब किसान का साफ कहना है कि जनवरी-2021 में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सभी कागजात बैंक शाखा में जमा कर दिए थे मगर इतने दिनों तक उन्हें यों ही टरका जाता रहा है और अंत में स्वंय बैंक शाखा प्रबंधक ने उन से सीधे मुंह बात नही की और जब किसान क्रेडिट कार्ड में हो रही देरी के बावत जानना चाहा तो आग बबूला हो गए और दुर्व्यवहार करते हुए पहले तो पुलिस से कार्यवाही कराए जाने की धमकी दी और फिर सारे कागजात फैंक दिए और बैंक शाखा से बाहर निकलवा दिया गया है।

मूल रूप से ग्राम भगवंतपुर, परगना अहार, तहसील स्याना, जिलाः- बुलंदशहर के निवासी राधेश्याम पुत्र स्व0 इंद्रजीत सिंह, दनकौर कसबा स्थित तुलसीनगर में निवास कर रहे हैं। राधेश्याम पुत्र स्व0 इंद्रजीत सिंह के नाम ग्राम भगवंतपुर के खाता खतौनी संख्या 158 के गाटा संख्या 151 रकबई 0.051 हैक्टेयर भूमि का हिस्सा है। राधेश्याम पुत्र स्व0 इंद्रजीत सिंह हाल निवासी  मुहल्ला तुलसीनगर, कसबा दनकौर, पोस्ट दनकौर, तहसील व जिलाः- गौतमबुद्धनगर, का पंजाब नेशनल बैंक की दनकौर शाखा में बचत खाता संख्या- 6441001700004072 है। उक्त बचत खाते में ही किसान राधेश्याम की किसान सम्मान निधि की राशि भी आती है। किसान राधेश्याम को किसान क्रेडिट कार्ड की जरूरत महसूस हुई तो,किसान क्रेडिट कार्ड के लिए दनकौर शाखा में आवेदन किया। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के क्रम में बैंक शाखा द्वारा दिनांक 25-01-2021 को तहसीलदार तहसील स्याना जिला बुलंदशहर को भूमि का हिस्सा प्रमाण पत्र हेतु अग्रसरित किया। तत्पश्चात तहसीलदार की ओर से लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट दिनांक 05-03-2021 में हिस्सा प्रमाण की रिपोर्ट लगा कर सत्यापित कर दिया। इसके साथ ही समस्त जरूरी कागजात समय रहते हुए पूर्ण करते हुए बैंक में प्रस्तुत कर दिए गए। गरीब किसान राधेश्याम बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लगातार चक्कर काटता रहा मगर बैंक कर्मचारियों की ओर से किसान क्रेडिट नही बनाया गया। आरोप है कि अंत में गरीब किसान राधेश्याम दिनांक 22-10-2021 को फिर किसान क्रेडिट बनवाने की बावत बैंक में पहुंचा वहां पर बैंक शाखा प्रबंधक पहले ही किसी दूसरे ग्राहक से लडाई झगडा कर बैठे हुए थे। जब किसान क्रेडिट कार्ड के बावत पूछा तो पहले तो उन्होंने टरका दिया मगर जब कहा कि इतने दिन हो गए हैं कब बनेगा? किसान क्रेडिट कार्ड। इस पर बैंक शाखा प्रबंधक इतना आग बबूला हो गए कि पुलिस से उठवा लेने तक की धमकियां दे डाली। व्यथित गरीब किसान राधेश्याम ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक ने सारे कागजात फैंक दिए और पुलिस से कार्यवाही कराए जाने की धमकी देते हुए बाहर निकलवा दिया। गरीब किसान राधेश्याम ने बताया कि चूंकि वह इस बैंक शाखा का एक सम्मानित ग्राहक भी है। ऐसे में किसान क्रेडिट नही बनाया गया और फिर ऐसा दुर्व्यवहार उसके साथ किया गया है। अब गरीब और पीडित किसान राधेश्याम सिंह ने प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, पिं्रसीपल नोडल ऑफिसर/जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर, प्लाट न.-4, द्वारका, नई दिल्ली और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को लेकर शिकायती पत्र डाक द्वारा भेजे हैं, साथ ही प्रधानमंत्री शिकायत पोर्टल और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की प्रतियां भेजी हैं। इन शिकायत पत्रों में गरीब और पीडित किसान मांग की है कि यह एक जांच का विषय है, अतः पूरे मामले की जांच कराते हुए आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाते हुए प्रार्थी का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की कृपा करें। वहीं दूसरी ओर ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया द्वारा जब पंजाब नेशनल बैंक दनकौर के शाखा प्रबंधक तनुज कांडपाल से उनके मोबाइल संख्या-9711678126 पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया जा रहा था। अब भविष्य में जैसे ही उनसे संपर्क स्थापित हो सकेगा, तो उनके पक्ष को भी तुलनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया जा सकेगा।