विजन लाइव/ गेटर नोएडा
गौतमबुद्धनगर कांग्रेस ने राव कपिल भाटी को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है। गौतमबुद्धनगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने राव कपिल भाटी को जिला मीडिया प्रभारी के दायित्व का मनोनयन पत्र सौंपा है। जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 14 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को ग्राम मथुरापुर निवासी, राव कपिल भाटी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। उम्मीद है कि राव कपिल भाटी कांग्रेस संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नीति को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उधर नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी राव कपिल भाटी ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ यह मीडिया प्रभारी का पद सौंपा है, पूरी लगन और मेहनत के साथ अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।