शिवसेना के कार्यकर्ताओं की एक सभा ननुआ का राजपुर गांव में राजे सिंह नागर के निवास पर हुई, जिसमें सदस्यता अभियान चलाया गया और संगठन का विस्तार किया
विजन लाइव/दनकौर
दिनांक 3 अक्टूबर दिन रविवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं की एक सभा ननुआ का राजपुर गांव में राजे सिंह नागर के निवास पर हुई, जिसमें सदस्यता अभियान चलाया गया और संगठन का विस्तार किया। सभा का संचालन जिला अध्यक्ष युवा शिवसेना त्रिलोक नागर ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्रीपाल राणा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। वर्तमान प्रदेश सरकार में साधु संतों की हत्या हो रही है, इसको लेकर प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। युवा जिला अध्यक्ष त्रिलोक नागर ने कहा कि भाजपा जातिवाद एवं समाज को बांटने का काम करती है। प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार महंगाई एवं बेरोजगारी को रोकने में पूरी तरह असफल है, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। संगठन का विस्तार करते हुए राकेश नागर जिला उपाध्यक्ष शिवसेना, राकेश नागर संगठन मंत्री युवा मोर्चा एवं गोविंद नागर को दनकौर नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा बनाया गया एवं सैकड़ों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश उप प्रमुख रवि दत्त शर्मा ,प्रदेश महा सचिव जय राम बंसल , प्रदेश सचिव रामविलास पाल, जिला संयोजक दिनेश शर्मा, बलराज प्रधान ,तारीफ मास्टर ,मामचंद नेताजी, हंसराज प्रधान, अजीत नागर नवादा, अनूप चौधरी सक्का ,हरिराम, डॉक्टर ओम प्रकाश बंसल ,बिरमी बीडीसी ,जयराज नागर, श्यामवीर, दाताराम सिंह, धूम सिंह, संजय ,राजू, कुलदीप ,गौरव नागर युवा शिवसेना जिला उपाध्यक्ष ,रिंकू नागर जिला सचिव युवा ,योगी नागर ,मेजर नागर, टीनू नागर, अन्नू अवाना ,अजीत नागर, दीपक नागर , संजय ठेकेदार, अनुज पहलवान ,मोहित नागर ,नीरज, पंडित सचिन गोयल ,शैंकी तवर, विजय ठाकुर ,विकास नागर ,महकार नागर ,राजू ,विक्रम बंसल एवं आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।