BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

द्रोण गौशाला दनकौर व प्राचीनकालीन बाबा द्रोणाचार्य मन्दिर पर उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम नंन्दन सिंह दर्जा प्राप्त मंत्री का आगमन

 


महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की सरकार में गौ सेवा में कोई कमी नही होनी चाहिये, कस्बे में घूम रही गौ माताओं को तत्काल गौशाला में स्थान दिया जाये- श्याम नंन्दन सिंह


 





 

विजन लाइव/दनकौर

द्रोण गौशाला दनकौर व प्राचीनकालीन बाबा द्रोणाचार्य मन्दिर पर उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के अध्यक्ष  श्याम नंन्दन सिंह दर्जा प्राप्त मंत्री  का आगमन हुआ।  उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत फूलों का गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह देकर किया, गौशाला में पौधरोपण किया गया व गौशाला का भृमण कर मंदिर जाकर बाबा द्रोणाचार्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।  गौ सेवा में आ रही समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के लिये जिलाधिकारी ,उपजिलाधिकारी ,सीडीओ को आदेशित किया गया कि महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की सरकार में गौ सेवा में कोई कमी नही होनी चाहिये, कस्बे में घूम रही गौ माताओं को तत्काल गौशाला में स्थान दिया जाये।  सभी से गौ समस्याओं को चर्चा की गई, गौशाला की सराहना करते हुऐ सभी का धन्यवाद किया।  इस मौके पर श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि०)अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग ,प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोहित कुमार गर्ग ,हिन्दू युवा वाहिनी गौतमबुद्धनगर जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा, पंकज कौशिक आदि मौजूद रहे।