BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

रालोद की जिला कार्यकारणी में मुस्लिम चेहरों को खासी तरजीह दी गई

 


 


रालोद पार्टी कार्यालय सेक्टर चाई- 3, ग्रेटर नोएडा पर बैठक कर 12 सितंबर को स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की रसम पगड़ी कार्यक्रम में छपरौली बागपत जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

रालोद पार्टी कार्यालय सेक्टर चाई- 3, ग्रेटर नोएडा पर एक बैठक संपन्न हुई और जिसमें 12 सितंबर को स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की रसम पगड़ी कार्यक्रम में छपरौली बागपत जाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद बैठक में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिला कमेटी की घोषणा कि जिसमें जिला उपाध्यक्ष शाहिद खान, दयाराम गुर्जर, देवेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, गजेंद्र फौजी, ताहिर खान, जबर सिंह, उदयवीर सिंह, राजेश मीणा और जिला महासचिव के तौर पर विनोद राठी, हरेंद्र चहल, जिया उल हसन, राज सिंह फौजी, नवीन चौधरी, रकम सिंह, अनिल मुतेना, किशन सिंह तालान तथा दशरथ कुमार को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसी प्रकार जिला सचिव के रूप में .अख्तियार खान, संत राम भाटी, ओमवीर सिंह, संजय तेवतिया, अकील खान, पवन चौधरी, पवन मुतेना, योगेंद्र सिंह, रामप्रकाश फौजी, आशीष चौधरी, सोनू तौंगड,विजेंद्र यादव तथा नोएडा महानगर अध्यक्ष ओमकार नागर व ग्रेटर नोएडा महानगर अध्यक्ष अली हसन बनाया गया। वहीं जेवर विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर विक्रम भाटी, दादरी विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर महिपाल सिंह, नोएडा विधानसभा अध्यक्ष उत्कर्ष चौधरी को बनाया। जब कि जेवर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मलिक, सोनू भाटी दादरी ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए। सदस्य कार्यकारिणी पिंटू चौधरी, राजवीर सिंह, अख्तर अली, संजय चौधरी, सत्यवीर सिंह, विनोद चौधरी, मुकेश नंबरदार, किरण पाल सिंह, हरेंद्र सिंह, विजय सिंह, चरण पाल, यशवीर सिंह, अतर पाल सिंह, यशवीर सिरोही, लाला चौधरी, विजेंद्र नेताजी, महिलाल, धनपाल सिंह, बिशन सिंह, राजवीर शर्मा मनोनीत किए गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सभी नव युक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए और 12 सितंबर को कार्यकर्ताओं से स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह जी की रसम पगड़ी के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में छपरौली बागपत पहुंचने की अपील की। बैठक में इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मनवीर भाटी, सत्यवीर नेताजी, जगपाल भाटी, ओमकार नागर, उदयवीर सिंह, विक्रम भाटी,इरफान खान, महेश बरेला, धीरज चौधरी, राज सिंह फौजी, चमन भाटी, ओमवीर सिंह, संजय तेवतिया, सोनू भाटी, सोनू टाईगर, बृजपाल भाटी, हरेंद्र गुर्जर, हरकेश, राजवीर शर्मा, अभय शर्मा, संतराम भाटी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण शामिल रहे।