BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद्र विद्यावती कान्वेंट स्कूल दनकौर गौतमबुध नगर के 8 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिला

 


I I H M दिल्ली द्वारा आयोजित  शिक्षक सम्मान समारोह में सीबीएसई के 340 स्कूलों के 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

 


एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल की उप प्रधानाचार्य मेघा और  राजीव, सरिता ,चारु ,रति माहेश्वरी ,अंजू दुबे, ग्रेसी एवं भूपेंद्र, प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष को PRINCIPAL PAR EXCELLENCE ( सर्वोत्कृष्ट प्रधानाचार्य )का विशेष पुरस्कार मिला









 

विजन लाइव/दनकौर

  I I H M दिल्ली द्वारा आयोजित  शिक्षक सम्मान समारोह में श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद्र विद्यावती कान्वेंट स्कूल दनकौर गौतमबुध नगर के 8 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिला है !  I I H M दिल्ली द्वारा आयोजित  शिक्षक सम्मान समारोह में सीबीएसई के 340 स्कूलों के 500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया , जिसमें से  श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद्र विद्यावती कान्वेंट स्कूल दनकौर गौतमबुधनगर के 8 शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार मिला है, जिनमें एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल की उप प्रधानाचार्य मेघा और  राजीव, सरिता ,चारु ,रति माहेश्वरी ,अंजू दुबे, ग्रेसी एवं भूपेंद्र है! प्रधानाचार्य श्रीमती गार्गी घोष को PRINCIPAL PAR EXCELLENCE ( सर्वोत्कृष्ट प्रधानाचार्य )का विशेष पुरस्कार मिला है, यह समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया है! श्री द्रोण गौशाला समिति रजि० दनकौर के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  मनीष मांगलिक ,स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन , शशि गर्ग (चार्टर्ड अकाउंटेंट )एवं समस्त प्रबंध समिति ने स्कूल की प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया है ! तथा स्कूल का नाम रोशन करने के लिए क्षेत्र के सभी लोगों ने स्कूल के सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है ! इस समारोह में डीपीएस की सभी शाखाओं ,सलवान पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं ,के०आर मंगलम की सभी शाखाएं जेपी इंटरनेशनल, जेबीएम ग्लोबल स्कूल, मयूर इंटरनेशनल ,जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, मॉडर्न स्कूल,डीएवी पब्लिक स्कूल, सभी केंद्रीय विद्यालय, मान स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है !