BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दरगाह लालू पीर नोएडा फेस-2 की उ0 प्र0 सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

 


रोजमर्रा काम काज के संबंध में विचार विमर्श हुआ तथा दरगाह की देखभाल, साफ- सफाई, जायरीन हेतु सुविधाओं में बढोत्तरी तथा दरगाह की संपत्ति के उचित रखरखाव के संबंध में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव समिति के समक्ष रखे

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

दरगाह लालू पीर  नोएडा फेस-2 की उ0 प्र0 सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक कल बुधवार के दिन दरगाह प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंवर ताहिर अली द्वारा की गई जब कि संचालन नायब सचिव शकील अहमद एडवोकेट ने किया। बैठक में दरगाह के रोजमर्रा काम काज के संबंध में विचार विमर्श हुआ तथा दरगाह की देखभाल, साफ- सफाई, जायरीन हेतु सुविधाओं में बढोत्तरी तथा दरगाह की संपत्ति के उचित रखरखाव के संबंध में प्रबंध समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव समिति के समक्ष रखे। दरगाह के चढावे व चंदे की रकम में कुछ शरारती तत्वों द्वारा की जा रही, धांधलियों पर तुंरत रोक लगाने व दरगाह की संपत्ति पर नाजायज काबिज व्यक्तियों के संबंध में प्रशासन के सहयोग से प्रभावी रोकथाम पर भी विचार हुआ। इस मौके पर बैठक में प्रबंध समिति के सदस्य बेलाल अहमद, इकबाल अहमद, सलीमुद्दीन आदि उपस्थित रहें।