BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

भाजपा का दादरी विधानसभा क्षेत्र प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम आई.आई.एम. टी. कॉलेज नॉलेज पार्क में कल बुधवार को 11.30 से शुरू होगा

 

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

भाजपा का दादरी विधानसभा क्षेत्र प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम आई.आई.एम. टी. कॉलेज नॉलेज पार्क में कल बुधवार को 11.30 से शुरू होगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष व प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जिला प्रभारी गजेंद्र मावी ने बताया कि भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम विधानसभावार आयोजित किए जा रहे हैं। गौतमबुद्धनगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन विधानसभा जेवर का गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में हाल में आयोजित किया जा चुका है। इस जेवर विधानसभा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेल को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा संबोधित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब दादरी विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम आई.आई.एम. टी. कॉलेज नॉलेज पार्क में कल बुधवार को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दादरी विधानसभा के इस प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में करीब 300 प्रबुद्धजन और करीब 150 भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कृषि मंत्री व उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन और साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर दादरी विधानसभा प्रभारी अनिल खेड़ा में उपस्थित रहेंगे।