BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसानों के 10 प्रतिशत आबादी प्लॉट एवं 64 प्रतिशत मुआवजा एवं रोजगार की मूल समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया का आंदोलन का ऐलान

 


मायचा गांव में किसानों की समस्या एवं मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की बैठक संपन्न

 


विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के मायचा गांव में किसानों की समस्या एवं मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बैठक कर संगठन का विस्तार किया। बैठक की अध्यक्षता रणजीत सिंह भाटी ने एवं संचालन जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान ने किया। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि मायचा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया गया है। धर्मेंद्र भाटी को मांयचा ग्राम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है एवं अन्य लोगों को संगठन की सदस्यता दी गई। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गौतमबुद्धनगर एशिया का हाईटेक जनपद है, लेकिन सरकार एवं अफसरों की उदासीनता के कारण यहां के मूल गांव विकास से कोसों दूर हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जमीन पर यहां उद्योग लगाए गए हैं। हाईटेक शहर बसाया गया है, लेकिन ग्रामीण आज भी अपने गांव के विकास की बाट देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय मूल किसानों के 10 प्रतिशत प्लॉट आबादी एवं 64 प्रतिशत मुआवजा एवं रोजगार की मूल समस्याएं बनी हुई हैं जिनको लेकर करप्शन फ्री इंडिया जल्द ही आंदोलन करेगा। इस दौरान संजय भैया, प्रेम प्रधान, अरुण नागर, जितेंद्र भाटी, दीपक भाटी, कुलवीर भाटी, हरीश भाटी, वेद प्रकाश शर्मा, जगबीर सिंह, धर्म सिंह, अनुराग भाटी, रविंद्र भाटी, आकाश भाटी, यतेंद्र नागर, योगराज सिंह, संदीप गुप्ता, विकल भाटी, रणवीर सिंह, वीरेंद्र, शिवकुमार, तीरथ भाटी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।