विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर लोकसभा सांसद डा0 महेश शर्मा ने जिला सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित डायरेक्टर का स्वागत किया है। हाल ही में हुए जिला सहकारी बैंक के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरा गया है, जनपद गौतमबुद्धनगर से बस एक ही डायरेक्टर का चुनाव होना था, जिसमें ज्ञानी प्रधान ग्राम छातंगा निर्विरोध विजयी हुए हैं। डायरेक्टर बनने के बाद कैलाश सभागार नोएडा में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डा0 महेश शर्मा ने ज्ञानी प्रधान का स्वागत किया है। इस मौके पर पंकज कौशिक, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा,हिन्दू युवा वाहिनी जिला संगठन महामंत्री नवीन शर्मा,मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा,मनोज चौधरी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।