विजन लाइव / गाजियाबाद
दिल्ली सीमा से सटे जिला गाजियाबाद भोवापुर निवासी रामकुमार गुर्जर भाजपा पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी कौशांबी का दुखद निधन हो गया । रामकुमार गुर्जर भाजपा पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी कौशांबी के करीबी विनय चपराना एडवोकेट ने बताया कि रामकुमार गुर्जर भाजपा पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी कौशांबी के दुखद निधन हो जाने से गुर्जर समाज और डेढ़ा चौबीसे समेत एनसीआर में शोक की लहर दौड़ गई है। समाज ने आज अपना एक और मजबूत नेता खो दिया। समाज के लिए यह एक अपूर्णक्षति है। भगवान राजकुमार गुर्जर को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दे। अंतिम संस्कार में सर्व समाज और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें मुख्य रूप से सुनील शर्मा गाजियाबाद वर्तमान भाजपा विधायक चौ मुखिया गुर्जर भाजपा नेता, अमरपाल शर्मा पूर्व विधायक सपा, श्रीमती रीना भाटी खोड़ा चेयरमैन, चौ मिंटू भाटी भाजपा नेता ,चौ ईश्वर मावी टीला वर्तमान जिला पंचायत भाजपा आदि दुख में शामिल हुए।