BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दीप जलाकर फूल मालाओं से भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की


विजन लाइव न्यूज / दनकौर 
हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रखर राष्ट्रवादी लोकप्रिय जननेता भारतीय राजनीति में अपने आचरण  से लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना करने वाले राजर्षि पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दीप जलाकर फूल मालाओं से भावभीन श्रद्धांजलि अर्पित की। व मंडल अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि अटल जी की बाते भी अटल रह गई ।और सभी युवा उन बातों पर कार्य भी करते है।,,क्या हार में क्या जीत में किंचित नही भयभीत कर्तव्य पथ पर जो भी मिला यह भी सही वो भी सही वरदान नही मांगूंगा हो कुछ भी पर हार मानूंगा नही,,और एक शब्द तो हमेशा याद रहेगा ,,मौत की उम्र क्या दो पल भी नही जिंदगी सिलसिला आज कल की नही में भी भर जिया में मन से मरुँ लौट कर आऊँगा कूच से क्यों डरूँ,, सभी युवाओं को जो बताया अब से पहले कभी ऐसा देखने को नही मिला व मनुष्य को कार्यशैली पर ध्यान अडिग होना चाहिये।इस मौके पर मंडल महामंत्री विकास शर्मा ,मंडल मंत्री प्रिंस कुमार, मंडल मंत्री महेश नाथ ,मंडल कार्यकर्ता एडवोकेट राघव सिंघल,गंगाराम ,मा शिवशंकर शर्मा,मा राजकुमार शर्मा ,ऋतिक यादव, श्याम , आदि मौजूद रहे।