विजन लाइव/ बुलंदशहर
रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा हरियाली तीज प्रोग्राम अलका होटल में मनाया गया, जहां पर महिलाओं ने तीज क्वीन का चयन शिल्पी गर्ग को किया और विभिन्न प्रकार के गेम्स डांस एवं धमाल किया। कार्यक्रम उपरांत गेम्स विजेताओं एवं सभी को गिफ्ट प्रदान किए गए। कार्यक्रम संयोजिका आशा अग्रवाल एवं मोनिका गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया। प्रदीप अग्रवाल एवं अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा हमारे खिलाड़ी आगे भी हमारे देश का नाम इसी तरह रोशन करते रहेंगे। सचिव अमित गर्ग एवं राजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अजय कंसल और मनोज गोयल, अरविंद गर्ग, जिग्नेश बंसल, दीपक बंसल, लवकेश गुप्ता, अर्जित गर्ग, अंकुर गर्ग, अजय मित्तल, डॉक्टर नवीन, डॉक्टर सी.ए. अंशित अग्रवाल, सचिन, विपिन अग्रवाल, जय मित्तल, पंकज बंसल आदि का सहयोग रहा।