BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

प्राचीन शिव मंदिर में वृक्षारोपण किया

 





विजन लाइव/बुलंदशहर

हरियाली तीज के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने शास्त्री पार्क के बगीचा वाले प्राचीन शिव मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें तुलसी,हरश्रृंगार, पीपल, बरगद आदि के ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए। इस मौके पर विनय सिरोही ने कहा कि छात्रों ने वृक्षारोपण का कार्य कर समाज में एक अच्छा संदेश दिया है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर महामंत्री संजय गोयल ने कहा कि आज देश को पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इस कार्य के लिए समाज के लोग, संस्थाएं और  संगठन भी आगे आकर वृक्षारोपण का कार्य करे। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में छात्र नेता ध्रुव शर्मा, विनय सिरोही, स्वामी परमदेव जी महाराज, व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर महामंत्री संजय गोयल, ग्राम विकास अधिकारी जयंत चौधरी और हर्ष चौहान, अंश कुमार, पं॰ रामभिलाश दिवेदी और कृष्णा खेतान आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।