BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

सुंदर समाज की रचना करती हैं नारी एक, रूप अनेक, देती हर कदम नए संदेश

 


 


ओमीक्रोन- 3 के ए ब्लॉक में नए अंदाज में नारी शक्ति ने समाज को प्रेरणादायक संदेश देते हुए तीजोत्सव समारोह खेलों के प्रति जागरूकता, प्रकृति से लगाव, बुजुर्गों का सम्मान, संयुक्त परिवार, अनेकता में एकता को लेकर सभी को जागरूक करते हुए मनाया गया

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर ओमीक्रोन- 3 के ए ब्लॉक में तीज का आयोजन एक बहुत ही नए अंदाज में नारी शक्ति ने समाज को प्रेरणादायक संदेश देते हुए किया। तीजोत्सव समारोह केवल तीज का कार्यक्रम ना होकर  खेलों के प्रति जागरूकता, प्रकृति से लगाव, बुजुर्गों का सम्मान, संयुक्त परिवार, अनेकता में एकता को लेकर सभी को जागरूक करते हुए मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज बहुत ही शानदार तरह से मां सरस्वती जी एवं शिव और पार्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और पौधा रोपण करते हुए किया गया। इस मौके पर सभी को ना सिर्फ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया अपितु बाद में उसकी देखभाल के लिए भी जागरूक किया गया। सभी ने शपथ ली कि अपने घर के किसी भी समारोह का शुभारंभ वह सभी पौधा लगाकर करेंगी चाहे वह जन्मदिन हो या कोई और समारोह। इसके उपरांत टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाडियों को बधाई देते हुए उनका जश्न मनाते हुए महिलाओं ने खेलों में 100मीटर, 50मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड की शुरुआत की व मनोरंजनात्मक खेलों जैसे नींबू रेस आदि में प्रतिभाग किया और जीतने वाली महिलाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया और सभी महिलाओं को खेलों के प्रति जागरूकता का संदेश इस तीज अवसर पर दिया गया। इसके उपरांत लघु नाटिका द्वारा  जागरूक किया गया कि बुजुर्ग हमारी परिवार की नींव  है और वृद्धाश्रम की संख्या का बढ़ना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हमें अपने भारतीय संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए, साथ साथ सभी को संयुक्त परिवार की अहमियत से अवगत कराया गया। समारोह में सभी बुजुर्ग महिलाओं को सम्मानित किया गया अनेकता में एकता की मिसाल रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम को एकरूपता व एकसमानता का संदेश देते हुए कि हर नारी को एक जुट होकर समाज के लिए खुद आना होगा, नारी शक्ति समाज निर्माण का आधार होती है, इस अनोखी पहल में जो एक समस्त नारी एक तीजोतस्व के रूप में संदेशो की एक नई पहल कि संदेशो को बनाएं कार्यक्रमों का अहम् हिस्सा को समाज में जागरूकता के लिए इस बेमिसाल तीजोत्सव कार्यक्रम में विधायक जी के परिवार से, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला शक्ति, एवरीडे ग्रुप, महिला टीम,  डॉक्टर, फैशन डिजाइनर, बेसिक शिक्षा विभाग से महिला अधिकारी, महिला शिक्षिकाओं, गृहणियों ने शिरकत की। सभी वर्ग की महिलाओं ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए संकल्प व्यक्त किया कि इस तरह से कार्यक्रम होते रहने चाहिए जब इस तरह के कार्यक्रम में नारी शक्ति जुड़ती हैं तो वह प्रेरणादायक संदेश लेकर एक सुंदर समाज की रचना करती हैं नारी एक, रूप अनेक, देती हर कदम नए संदेश !!