BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने के लिये व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन



विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मंडल, ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन दिया गया।
जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि आगामी रविवार को भाई बहन के प्रेम के प्रतीक का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। परंतु रविवार को प्रदेश में लॉक डाउन के मद्देनजर राखी, मिठाई व अन्य दुकानदारों को दुकान खोलने में संशय है। इसी संशय को दूर करने के लिये व्यापार मंडल द्वारा जिले स्तर पर गौतमबुद्धनगर में इन दुकानदारों को छूट देने के लिये अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह  को ज्ञापन सौंपा गया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ग्रेटर नोएडा के मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने मीटिंग में चर्चा कर लॉक डाउन में छूट मिलने के लिये आश्वस्त किया व साथ ही साथ प्रदेश स्तर पर भी छूट मिलने की संभावना से अवगत कराया है।
इस मौके पर ज्ञापन देने में सौरभ बंसल, कुलदीप शर्मा, मुकुल गोयल व के के शर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।