विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
भाजपा नेता अयूब सैफी ने अपने आवास ग्राम
बिरोंडा पर 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया
और कहा कि
यह आजादी हमें सभी जातियों के लोगों ने अपने प्राणों की आहुति देकर प्राप्त की है, आज जो हम सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस
करते हैं इस लोकतांत्रिक देश में इसके लिए हमारे पूर्वजों ने 1947 से
पहले प्राण गवाएं कितनी मुसीबतों का सामना किया यह बताते हुए कभी-कभी आंखें नम हो
जाती है। भाजपा नेता अयूब सैफी ने मजदूर वर्ग के लोगों को
लड्डू बांटकर स्वतंत्र दिवस मनाया। साथ में रहे मुख्य रूप से उज्जवल प्रताप सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय भारतीय जन जन पार्टी, अमित, अब्दुल्ला सैफी ,साहिल सैफी , अरबाज खान,
अबू
अजर, शरीफ खान कासना, फिरोज सैफी अनीस सैफी आदि लोग उपस्थित
रहे।