विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने पुलिसकर्मियों का सम्मान किया है। रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष मुकुल गोयल ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फ़ोटो व वीडियो में देखा गया था कि सड़क पर सीवर चोंक व जलभराव होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। कुलेसरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी कौशिंदर नागर व रवि छिल्लर द्वारा बारिश में अपनी सेहत की परवाह न करते हुए जलभराव के बीच खड़े होकर सीवर को खुद खोलकर यातायात को सामान्य किया गया। उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा आज उनका थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी भुवनेश कुमार गौतम की मौजूदगी में सम्मान किया गया है। वहीं थाना प्रभारी द्वारा क्लब से आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, कपिल शर्मा,विकास गर्ग, कपिल गुप्ता,राकेश शर्मा,मुकुल गोयल आदि रोटेरियन मौजूद रहे।