डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जो राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी का वृक्षारोपण किया आज वह पार्टी वटवृक्ष बन चुकी है : डॉ महेश शर्मा
विजन लाइव /ग्रेटर नोएडा
भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर की एक कार्यसमिति बैठक का आयोजन IIMT कॉलेज नॉलेज पार्क में किया गया। जिला कार्यसमिति तीन सत्रों में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा उपस्थित रहे , जब कि उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर अशोक नागर ने की। सत्र को संबोधित करते हुए प्रथम उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जो राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी का वृक्षारोपण किया आज वह पार्टी वटवृक्ष बन चुकी है जिसके लगभग 14 करोड़ से अधिक सदस्य हैं और पार्टी संगठन का शीर्ष नेतृत्व कार्यकर्ताओं के बल पर नए शिखर की ऊंचाइयों पर है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को लेकरअंत्योदय तक के लोगों के जीवन में ख़ुशहाली लाने का कार्य किया है। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को डेढ़ बरस से मुफ़्त राशन वितरण का कार्य करके लोगों की सेवा करने का कार्य निरंतर हो रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आज चहुंमुखी विकास के साथ आर्थिक दृष्टि से मज़बूत हो रहा है। धारा 370 को हटाकर अखंड भारत बनाने वाले सपने को साकार करने का काम, राम मंदिर का निर्माण , वन रैंक वन पेंशन, GST बिल , नेशन के तहत एक देश एक राशन कार्ड और भारत की सीमाएं सड़कों के जाल एवम् रक्षा संसाधनों से मज़बूत हो रहा है तो इन सात वर्षों में देश विश्व पटल पर नए ऐतिहासिक कीर्तिमानों के साथ आगे बढ़ा है और हम सभी कार्यकर्ताओं को देश एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाकर उनके कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएँ। दूसरे सत्रआगामी कार्यक्रम योजना को पूर्व सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिला प्रभारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रमों को लेकर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएँ। बूथ समितियों का गठन और आगामी 24 जुलाई को गुरुपूर्णिमा पर कार्यकर्ता साधु संतों के पास जाकर उनका सम्मान करने का कार्य फूल मालाएँ पहनाकर उनका स्वागत करेंगे और आगामी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर LED TV लगाकर कार्यक्रम में प्रबुद्ध एवं सामाजिक लोगों को सम्मिलित करके उनके साथ मन की बात सुनने और सुनाने का कार्यक्रम रखेंगे। राशन डीलर दुकानों पर राशन डीलरों के साथ राशन वितरण कराने का कार्य करेंगे। तृतीय सत्र को जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी संगठन के कार्यक्रमों में हम सभी गौतमबुद्धनगर से आगामी 2022 चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में अभी से जुटेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का उन्होंने अभिवादन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय मंत्री आशीष वत्स ,जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, धर्मेंद्र कोली, गोविंद चौधरी, बिजेंद्र भाटी ,देवा भाटी ,पवन नागर ,सतेंद्र नागर, जिला मीडिया प्रभारी कर्मवीरआर्य, पवन त्यागी जिला मंत्री सतपाल शर्मा ,गुरूदेव भाटी, विकास चौधरी, अमित शर्मा ,रिंकू भाटी, पंकज रावल, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, रवि भदौरिया और सोमेस गुप्ताआदि कार्यकर्ता कार्यसमिति बैठक में उपस्थित रहे।