BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जख्मी नंदी को कान्हा गौशाला भिजवाया





विजन लाइव/बुलंदशहर

नंदी के पैरो पर बुग्गी का पहिया चढ गया और जिससे नंदी बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह मामला बुलंदशहर के कृष्णानगर का है। बुधवार को कृष्णा नगर में नंदी के पैरों पर चढ गया था बुग्गी का पहिया। इस बात जानकारी जैसे ही व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर महामंत्री संजय गोयल व नगर प्रभारी गौरव सिंघल को हुई तत्काल ही मौके पर पहुंचे और फिर आरएसएस के गौ सेवा प्रमुख प्रशांत चक्रवर्ती के सहयोग से नंदी को कान्हा गौशाला में भिजवाया। व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि बुग्गी का पहिया चढ जाने से ंनंदी पर उठा तक नही जा रहा था। अब कान्हा गौशाला में नंदी का इलाज सरकारी डॉक्टर द्वारा करवाया जा रहा है। नंदी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है आज बृहस्पतिवार को नंदी हालत काफी ठीक हो चुकी है। कान्हा गौशाला में कर्मचाारयों के साथ साथ गौ माता सेवा में लगे लोग भी नंदी की सेवा कर रहे हैं।