अमेठी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ दीपक शर्मा को प्रदेश मुख्य सलाहकार एवं शिव कसाना को प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी
विजन लाइव/बिलासपुर
बिलासपुर स्थित करप्शन फ्री इंडिया संगठन कार्यालय एचएस गार्डन के प्रांगण में बैठक कर संगठन का विस्तार एवं आरटीआई कानून पर कार्यकर्ताओं को जागरूक किया। बैठक संस्था के प्रदेश संरक्षक संजय भैया के नेतृत्व में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूंण एवं संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष व चौधरी प्रेम प्रधान ने किया। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सभी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बिलासपुर से कार्यालय पर बैठक कर संगठन का विस्तार किया गया।उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अमेठी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ दीपक शर्मा को प्रदेश मुख्य सलाहकार एवं शिव कसाना को प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को आर टीआई एक्ट कानून के बारे में आरटीआई पाठशाला के माध्यम से जानकारी दी। आरटीआई कानून की जानकारी अमेठी यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा के द्वारा दी गई।नवनिर्वाचित मुख्य सलाहकार प्रोफेसर दीपक शर्मा एवं सचिव शिव कुमार कसाना ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी ने दी है उस जिम्मेदारी को पूर्णता ईमानदारी निष्ठा पूर्वक निभाएंगे और संगठन का प्रदेश में विस्तार करने में सहयोग करेंगे। इस दौरान संजय भैया, बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, राकेश नागर ,प्रेम राज भाटी ,आदेश पहलवान, नीरज भाटी ,अरुण नागर ,रवि चेची ,शिवकुमार कसाना ,सचिन कसाना ,डॉली सिंह, कुमारी सीमा ,यतेंद्र नागर आदि लोग उपस्थित रहे।